28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeखेलT20 World Cup 2024: सुपर 8 की दौड़ दिलचस्प, USA भी लिस्ट...

    T20 World Cup 2024: सुपर 8 की दौड़ दिलचस्प, USA भी लिस्ट में शामिल, इन 3 एसोसिएट देशों पर सबकी नजर

    T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Chances: वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस दिलचस्प होती जा रही है. तीन एसोसिएट देश अगले चरण में जाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैलाने के बेहद करीब हैं.

    T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Chances: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ने अभी तक सबको हैरत में डाला हुआ है. बहुत कम रैंकिंग वाली टीम उलटफेर कर रही हैं, लो-स्कोरिंग मैचों का रोमांच फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच मेजबान यूएसए (USA) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिसने पाकिस्तान (Pakistan) को सुपर ओवर तक चले मैच में रौंद कर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. तो चलिए जानते हैं USA समेत कौन से एसोसिएट देश टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में स्थान पक्का कर सकते हैं.

    USA को चाहिए एक और जीत! – ग्रुप ए

    संयुक्त राज्य अमेरिका की नेशनल टीम पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग ले रही है. जैसे ही USA ने पाकिस्तान को हराया, दुनिया भर के मीडिया ने इस खबर को कवर किया. यह टीम अभी तक वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीत चुकी है और ग्रुप ए में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. यूएसए को अभी 2 और मैच खेलने हैं, जिनमें से वह एक भी जीत लेती है तो उसका सुपर-8 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.

    स्कॉटलैंड रच सकता है इतिहास – ग्रुप बी

    स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के साथ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उस मैच में मिला एक अंक अभी तक स्कॉटलैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद स्कॉटलैंड ने ओमान और नमीबिया को बड़े अंतर से मात दी है. स्कॉटलैंड के अभी 5 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +2.164 है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी इंग्लैंड को सुपर-8 का सपना देखना है तो उसे ओमान और नमीबिया को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा. मगर स्कॉटलैंड किसी तरह ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहती है या उनका मैच रद्द भी होता है तो स्कॉटलैंड सुपर-8 में चली जाएगी.

    नीदरलैंड्स के पास सुनहरा मौका – ग्रुप डी

    नीदरलैंड्स के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई तो जरूर सुपर-8 में जगह बनाएगी. अभी टीम ने 2 मैचों में एक जीत दर्ज की है और उसे अभी बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना करना है. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका लगभग सुपर-8 में पहुंच चुकी है, लेकिन दूसरा स्लॉट नीदरलैंड्स हासिल कर सकता है. ऐसा करने के लिए डच टीम को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें