Syria News: सीरिया में विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. हालात बेकाबू हो रहे हैं. वे सभी अब दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं. दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरातफरी मची हुई है.
Syria News : सीरिया की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. यहां के कई शहरों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है. शहरों पर कब्जे करने से संबंधित कई सूचनाएं सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, बीबीसी के अनुसार वे सभी अब दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं. विद्रोहियों के दमिश्क पहुंचने की सूचना के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद वहां से भाग कर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन, अभी तक इन खबरों की पुष्टि किसी अधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है. बता दें कि बशर-अल असद पिछले 24 सालों से सत्ता में है. वो इस्लामिक स्टेट सहित कई आतंकवादी गुटों के खिलाफ 14 साल के गृहयुद्ध के दौरान भी सत्ता में रहे हैं.
“They arrived, they arrived”
— DOAM (@doamuslims) December 6, 2024
Syrians cry with joy in Deir Maala in the Homs countryside after the Syrian opposition forces reached them. #Syria pic.twitter.com/BiE9l5bN2T
दमिश्क की ओर बढ़े विद्रोही
विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने होम्स को पूरी तरह से आजाद कर लिया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में बताया जा रहा है कि सैदनाया जेल से हजारों कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इस जेल में बशर अल असद के विरोधियों को प्रताड़ित किया जाता था और रखा जाता था. दरअसल, सीरिया में विद्रोहियों ने पहले अलेप्पो शहर पर कब्जा किया और उसके बाद पांच दिसंबर को वे हामा पर भी कब्जा कर चुके थे. उसके बाद होम्स और फिर दमिश्क पर कब्जे की सूचना सामने आ रही है.
2011 में लोकतंत्र की मांग उठी और प्रदर्शन शुरू हुआ
2011 में सीरिया में लोकतंत्र की मांग उठी और प्रदर्शन शुरू हुआ. जिसे वहां के अधिनायकवादी राष्ट्रपति बशर अल-असद ने क्रूरता पूर्वक दबाया और फिर लोकतंत्र के समर्थन में शुरू हुआ आंदोलन उग्र होता गया. अब सीरिया का गृहयुद्ध सिर्फ लोकतंत्र की मांग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शिया-सुन्नी विवाद भी शामिल हो गया है.
सीरिया को लेकर 10 लेटेस्ट अपडेट
- रॉयटर्स की खबर के अनुसार, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.
- दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी कर्मचारियों को निकाला गया, सभी उड़ानें रोक दी गईं. राजधानी में फिर से विस्फोट हुआ है.
- एचटीएस नेता अहमद अल-शरा ने टेलीग्राम पर विद्रोही लड़ाकों को एक संदेश दिया है. अपने असली नाम अबू मोहम्मद अल-जोलानी का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि दमिश्क आपका इंतजार कर रहा है.
- सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के निकट जेल में बंदियों को छुड़ा लिया है. सीरियाई विपक्ष का कहना है कि उसके लड़ाकों ने दमिश्क के पास सेडनाया जेल के सभी कैदियों को रिहा कर दिया है.
- राष्ट्रपति बशर-अल असद के सैन्य नेतृत्व ने दमिश्क में शेष सैनिकों को आत्मसमर्पण का आदेश दे दिया है. (इनपुट एबीपी न्यूज)