Bihar News: गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में ट्रेनिंग ले रहे एक आर्मी कैडेट की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अथर्व संभाजी कुंभार के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे. सोमवार को ड्रिल अभ्यास के दौरान वह बेहोश हो गए थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हार्ट ब्लॉकेज बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ड्रिल के दौरान अचानक गिरे, अस्पताल में हुई मौत
जानकारी के अनुसार, अथर्व संभाजी कुंभार ड्रिल के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. साथी अफसरों ने उन्हें तत्काल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस और अकादमी प्रबंधन दोनों ही स्तर पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी.
पूरा होने वाला था प्रशिक्षण, सेना में लेफ्टिनेंट बनने वाले थे
अथर्व संभाजी कुंभार गया OTA में ऑफिसर रैंक के कैडेट थे. बताया जा रहा है कि उनका प्रशिक्षण लगभग पूरा हो चुका था और जल्द ही उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिलना था. मगध मेडिकल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस दुखद घटना से गया OTA में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड