Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत अब नजदीक है. 9 सितंबर से दुबई में यह टूर्नामेंट शुरू होगा. टीम इंडिया अपनी स्क्वाड अगस्त के अंतिम सप्ताह तक घोषित करने वाली है. चयनकर्ताओं के सामने ओपनिंग स्लॉट को लेकर चुनौती है क्योंकि इस पद के लिए चार प्रमुख खिलाड़ी दावेदार हैं. इसके अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर चल रही अटकलों ने फैंस में उत्साह और बढ़ा दिया था. हालांकि अब सभी कयासों पर विराम लग गया है और यादव पूरी तरह फिट होने के बाद टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट पास
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है. जून में स्पोर्ट्स हरनिया के ऑपरेशन के बाद अब यादव पूरी तरह से ठीक हैं और टीम की कप्तानी के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया, जिसे पास करने के बाद उन्हें टीम के लिए फिट घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात
BCCI के एक सूत्र ने पुष्टि की, “सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वाड में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वह टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं.”
सूर्यकुमार यादव ने रिहैब सेंटर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर फिटनेस टेस्ट पास किया. अब वह आगामी टीम चयन बैठक में भी उपस्थित रहेंगे.
एशिया कप की जानकारी
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक दुबई में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है, जिसे फैंस बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी