Bhagalpur News: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय से नदारद मिले, जिसके बाद कुलपति ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. कुलपति के निर्देश पर पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार को शोकॉज जारी किया गया है.
वहीं, ऑफलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले कई कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है और उन्हें भी शोकॉज भेजा गया है. इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
परीक्षा विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ी
निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा अनियमितता परीक्षा विभाग में पाई गई. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज करने का निर्देश दिया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने सभी से 24 घंटे के भीतर शोकॉज का जवाब मांगा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हाजिरी रजिस्टर में मिलीं बड़ी खामियां
कुलपति ने परीक्षा विभाग में हाजिरी रजिस्टर की गहन जांच की. इस दौरान पाया गया कि एक कर्मचारी ने आगमन और प्रस्थान दोनों की हाजिरी एक साथ बना रखी थी. कई कर्मचारियों ने कई दिनों तक ऑफलाइन हाजिरी नहीं बनाई थी, जबकि एक कर्मचारी ने तो एडवांस में ही उपस्थिति दर्ज कर रखी थी.
पीआरओ कार्यालय पहुंचने पर कुलपति ने कर्मी से पीआरओ के आने का समय पूछा, जिस पर कर्मी ने बताया कि वे दोपहर बाद किसी भी समय आते हैं. इस पर कुलपति भड़क गए और कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद भी पीआरओ समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. उन्होंने मौके पर ही शोकॉज करने का निर्देश दिया.
इसके बाद वे एनएसएस कार्यालय पहुंचे, जहां समन्वयक के नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और डॉ. राहुल कुमार को भी शोकॉज करने का निर्देश दिया.
कुलपति ने ली कर्मचारियों की हाजिरी
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा विभाग पहुंचकर सभी कर्मचारियों को बुलाया और ऑफलाइन हाजिरी रजिस्टर से एक-एक कर हाजिरी ली. इस दौरान डिप्टी कंट्रोलर अनुपस्थित थे. परीक्षा विभाग के एक कर्मी ने 29 मई तक की हाजिरी बना दी थी, जबकि कुछ कर्मियों ने कई दिनों तक हाजिरी नहीं बनाई थी. इस पर कुलपति परीक्षा नियंत्रक पर बिफर पड़े और उन्हें शोकॉज करने तथा हाजिरी नहीं बनाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- ITR भरने की अंतिम तिथि बढ़ी; करदाताओं को अब 14 सितंबर तक का समय
इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई?
- लीगल शाखा: एक कर्मचारी का हाजिरी नहीं बनाने पर वेतन रोका गया और शोकॉज का निर्देश दिया गया.
- रजिस्ट्रार कार्यालय: नियमित और संविदा पर बहाल कई कर्मचारियों का हाजिरी नहीं बनाने पर वेतन रोका गया.
- सीसीडीसी कार्यालय: एक कर्मचारी बिना आवेदन दिए छुट्टी पर था, वेतन रोका गया.
- परीक्षा विभाग: चार कर्मियों ने रजिस्टर पर हाजिरी नहीं बनाई, वेतन रोका गया.
- स्थापना शाखा: कई संविदा कर्मी बिना आवेदन दिए दो माह से गायब थे, हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
- कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय: एक कर्मचारी आवेदन दिए छुट्टी पर था, वेतन रोका गया.
- डीओ कार्यालय: एक कर्मी बिना सूचना के गायब मिला, वेतन रोका गया.