Sunita Williams Video
Sunita Williams Video :भारतीय समय के हिसाब से 18 मार्च की सुबह अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना किया गया. आइए जानते हैं कि सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?
Sunita Williams Video: सुनिता विलियम्स धरती पर वापस हो रही हैं. 18 मार्च की सुबह अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना किया गया है. 19 मार्च की सुबह 2 बजकर 41 मिनट पर ड्रैगन यान वायुमंडल में प्रवेश करेगा. सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को गुल्फ ऑफ मैक्सिको में लैंड करवाया जाएगा. हालांकि सटीक लैंडिंग की जगह मौसम को देखते हुए बदली भी जा सकती है. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और बुच विल्मोर धरती पर वापसी कर रहे हैं. नासा के तरफ से इस बचाव मिशन का लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 दिन के मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गये थे. लेकिन तकनीकी समस्या के कारण वापस नहीं लौट पाए. अब पूरे 9 महीने बाद उन्हें वापस लाया जा रहा है.
सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और बुच विल्मोर नासा के दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ISS से रवाना हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे सफर में 17 घंटे का समय लग सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लैंडिंग के बाद नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर लेकर जाया जाएगा, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. दरअसल, अधिक दिनों तक अंतरिक्ष पर हड्डियां, मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. इससे मानसिक समस्या होने का खतरा बना रहता है. इसलिए यह चेकअप करवाना जरूरी बताया गया है.