Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर स्थित मारवाड़ी कॉलेज के स्नातक सत्र 2024–28 सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति (एनईपी) को लेकर चल रहा असमंजस अब परीक्षा बोर्ड की अदालत में पहुंच गया है. कॉलेज में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को एनईपी के तहत नामांकित किया गया है, लेकिन इसकी प्रक्रिया व प्रभाव को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

विवि और कॉलेज में पिछले सप्ताह हुआ था विरोध

Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

एनईपी लागू होने को लेकर पिछले सप्ताह विवि और मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया था. छात्रों का आरोप था कि उन्हें जानकारी दिए बिना एनईपी थोप दी गई. इस पूरे विवाद को अब तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड के पास भेजा गया है, जो इस पर अंतिम निर्णय लेगा.

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि एनईपी लागू करने या न करने का निर्णय परीक्षा बोर्ड के स्तर पर लिया जाएगा. जब तक बोर्ड कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं देता, तब तक कॉलेज या विवि कोई स्वतंत्र फैसला नहीं ले सकता.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

अन्य संबंधित खबरें: