Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जाने वाले हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है लेकिन, उनका वहां पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बुधवार को संभल आने का प्रोग्राम है और इसकी विधिवत घोषणा भी की है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एनसीआर के गाजियाबाद से संभल के बीच वाले चार जिलों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने यहां ही रोक लेने की गुजारिश की है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
हालांकि प्रशासन ने फिलहाल संभल में किसी भी बाहरी लोग के आने पर मनाही कर दी है. यहां तक कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडल को भी संभल जाने से रोका गया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि राहुल गांधी संभल कैसे पहुंचेंगे.
Uttar Pradesh | Regarding the proposed Sambhal visit of Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, DM Sambhal has written a letter to the officers of neighbouring districts Bulandshahr, Amroha, Ghaziabad and Gautam Buddha Nagar and requested them to stop Rahul Gandhi at the… pic.twitter.com/ZDKuYzn1PP
— ANI (@ANI) December 3, 2024
डीएम ने अधिकारियों को लिखा पत्र
राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल के डीएम ने चार जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है. संभल के डीएम के अनुसार जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के चलते बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
संभल के एसपी ने दौरे को टालने की अपील की है
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi to visit Sambhal tomorrow, BJP MP Jagdambika Pal says, "He is the leader of the opposition but is behaving irresponsibly. If an unfortunate incident happened in Sambhal and the administration of Uttar Pradesh is trying… pic.twitter.com/6l0pQwpzZ4
— ANI (@ANI) December 3, 2024
राहुल गांधी के बुधवार को प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल के एसपी ने भी अपील की है कि वो दौरे को टाल दें. उन्होंने कहा कि ‘सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं. इस संबंध में उन्हें एक संदेश भेजा गया है. उन्हें संभल में 138 बीएनएस के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत कराया गया है.
राहुल गांधी कर रहे हैं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार: पाल
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का ने कहा है कि ‘वह विपक्ष के नेता हैं, लेकिन गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं. अगर संभल में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और उत्तर प्रदेश का प्रशासन कोशिश कर रहा है वहां के हालात को सामान्य करने के लिए तो फिर वह इस वक्त वहां क्यों जाना चाहते हैं.’ आज वहां शांति है, लेकिन वह राजनीति करना चाहते हैं.