Bhagalpur Politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जदयू ने बड़ा कदम उठाते हुए गोपालपुर के सिटिंग विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को पार्टी से बाहर कर दिया है. टिकट नहीं मिलने के बाद गोपाल मंडल द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा को पार्टी ने साफ तौर पर बगावत माना और तत्काल प्रभाव से उन्हें निष्कासित कर दिया.
गोपाल मंडल ने नामांकन दाखिल करते हुए सीधे चुनौती दी थी कि टिकट मिले या न मिले, जनता ही उनका असली टिकट है. उनके इस रुख ने पार्टी नेतृत्व को कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर किया.
जदयू ने आदेश जारी कर कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठनात्मक मर्यादा का उल्लंघन करने वाले नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा रहा है.
निष्कासित नेताओं की सूची
• नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, सिटिंग विधायक, गोपालपुर (भागलपुर).
• हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार).
• संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया.
• महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गायघाट (मुजफ्फरपुर).
• प्रभात किरण, गायघाट (मुजफ्फरपुर).
गोपालपुर सीट का समीकरण अब बदल गया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार बागी के रूप में गोपाल मंडल की मौजूदगी यहां सीधे तौर पर जदयू और एनडीए को नुकसान पहुंचा सकती है. सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.
गोपाल मंडल के समर्थक पहले ही खुलकर मैदान में उतर चुके हैं और माहौल यह है कि गोपालपुर की लड़ाई अब पूरे बिहार की राजनीति में अहम मोड़ साबित हो सकती है.
पार्टी नेतृत्व फिलहाल नुकसान को रोकने में जुटा है, जबकि गोपाल मंडल हर दिन अपना जनाधार और आक्रामक प्रचार और मजबूत कर रहे हैं. यह साफ है कि गोपालपुर इस चुनाव में बगावत की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है.
इसे भी पढ़ें-
मढ़ौरा में जदयू को लगा तगड़ा झटका, अल्ताफ आलम ने थामा RJD का हाथ
जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट

