Bhagalpur News: भागलपुर शहर में स्ट्रीट लाइट्स(Street Lights) लगेगा. यह ऐसे जगहों पर लगेगा, जहां का एरिया विस्तारित हुआ है और वहां बिजली पहुंच गया है लेकिन, पोल स्ट्रीट लाइट्स के बिना सुना है. स्ट्रीट लाइट्स लगने से शहर का डार्क जोन अब रोशन होगा. पूर्व में पूर्ण हुए सर्वे कार्य के आधार पर करीब आठ हजार पोल में स्ट्रीट लाइट्स(Street Lights) निगम लगायेगा. स्ट्रीट लाइट्स(Street Lights) की खरीद पर बजट में 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जल्द ही नगर निगम की ओर से टेंडर किया जायेगा. फिलहाल चालू सत्र के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के सभी विपत्र 31 मार्च तक जमा हो जायेंगे. इसके तत्काल बाद ही निगम स्ट्रीट लाइट(Street Lights) की खरीदारी व मरम्मत को लेकर टेंडर जारी करेगा.
इधर, हाल ही में सभी वार्ड पार्षदों से नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने सामान्य समिति व सशक्त स्थायी समिति से पारित योजनाओं की निविदा राशि की उपलब्धता के आधार पर किये जाने को लेकर प्राथमिकता के आधार पर पार्षदों से सूची प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा है.