34.2 C
Delhi
Saturday, July 26, 2025
- Advertisment -

SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025; इंतजार खत्म होने वाला है, फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुटें

SSC GD Constable Result 2025: लाखों उम्मीदवारों ने 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई इस महत्वपूर्ण परीक्षा में हिस्सा लिया था, और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार है.

SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम अब जल्द ही घोषित होने वाला है. लाखों उम्मीदवारों ने 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई इस महत्वपूर्ण परीक्षा में हिस्सा लिया था, और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार है. आयोग अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम जारी करेगा, जहां उम्मीदवार आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए, सलाह दी जाती है कि सभी उम्मीदवार अभी से अपनी शारीरिक दक्षता पर ध्यान देना शुरू कर दें.

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होते ही, उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे.

अगले चरण की तैयारी अभी से करें

जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें अगले महत्वपूर्ण चरण—फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)—के लिए बुलाया जाएगा. यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (GD) और राइफलमैन के पदों के लिए की जा रही है. इसलिए, अगर आपको लगता है कि आपका चयन हो सकता है, तो बिना देर किए फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें.

पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विभिन्न वर्गों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स इस प्रकार तय किए गए हैं:

  • सामान्य वर्ग (UR): 30%
  • OBC/EWS वर्ग: 25%
  • SC/ST/ESM वर्ग: 20%

इन मानकों को पूरा करना ही अगले चरण में शामिल होने की पहली शर्त है.

पिछले साल की कटऑफ और इस बार की उम्मीद

SSC हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग कैटेगरी के लिए कटऑफ तय करेगा. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रतिस्पर्धा अधिक होने की संभावना है, जिससे कटऑफ थोड़ी ऊपर जा सकती है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने शारीरिक परीक्षण पर विशेष ध्यान दें, ताकि परिणाम आने के बाद किसी भी स्टेज में उन्हें कोई दिक्कत न हो.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
51 %
7.7kmh
100 %
Sat
34 °
Sun
38 °
Mon
33 °
Tue
34 °
Wed
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close