SSC CGL Protest: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में धांधली और तकनीकी खामियों के विरोध में दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले ही देशभर से पहुंचे शिक्षक DOPT कार्यालय के बाहर जुटे और छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस ने कई लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन बना टकराव का कारण
शिक्षकों और छात्रों की मांग थी कि SSC परीक्षाओं में पारदर्शिता लाई जाए और तकनीकी खामियों को दूर किया जाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जब उन्हें मंत्री से मिलने से रोका तो विरोध तेज हो गया. स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. नीतू मैम समेत कई शिक्षक और छात्र हिरासत में ले लिए गए.
इसे भी पढ़ें-HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
नीतू मैम बोलीं—अब सिर्फ जंतर-मंतर नहीं, सीधी बात जरूरी है
प्रमुख एजुकेटर नीतू मैम ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि शिक्षक और छात्र सीधे अधिकारियों से बात करें. उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज दबाई नहीं जानी चाहिए और हर बार जंतर-मंतर पर धरना देने से बदलाव नहीं आएगा.
आंदोलन की मुख्य वजहें क्या हैं
- बार-बार परीक्षाओं का रद्द होना
- परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी और तकनीकी समस्याएं
- सर्वर क्रैश और लॉगिन फेल्योर
- कई केंद्रों पर उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार
शिक्षक बोले—हम सिर्फ बात करने आए थे
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि वे शांतिपूर्वक बातचीत करने आए थे लेकिन उन्हें मौका तक नहीं दिया गया. उनका कहना था कि छात्रों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उनका यह भी आरोप था कि उन्हें जबरन रोका गया और अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला गया.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश