SSC CGL Admit Card 24: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. रीजन के अनुसार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जायेगा.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा (CGL Tier 1 Exam) के लिए रीजन के आधार पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार SSC की रीजनल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC CGL 2024 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 के लिए उम्मीदवार के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वह अपने रीजन की एसएससी वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा. परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जायेगा.
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रीजन के आधार पर जारी हुए हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड रीजन के लिए अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किए गए हैं.
SSC CGL TIER 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सेक्शन से 25 सवाल पेपर में पूछे जाएंगे और हर सेक्शन के लिए अधिकतम मार्क्स 50 होगा. टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के तहत हर एक गलत जवाब पर 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे.
परीक्षा 4 पालियों पर होगी. प्रत्येक शिफ्ट में प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 10 तक, द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 11.45 से दोपहर 12.45 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 3.30 तक एवं चौथी पाली की परीक्षा शाम 5.15 से 6.15 तक करायी जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल्स देख सकते हैं.