SSC CGL 2025 : कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2025) के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी, हैकिंग या रिमोट टेकओवर में पकड़े गए उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. यह कदम परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए उठाया गया है.
परीक्षा केंद्रों में डिजिटल निगरानी और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी
SSC CGL 2025 परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक पूरे देश के 227 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. आयोग ने बताया कि सभी केंद्रों पर डिजिटल निगरानी उपकरण और सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं, जिससे हर उम्मीदवार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अनुचित गतिविधि को रोका जा सके.
गड़बड़ी पकड़े जाने पर उम्मीदवारों पर लागू नियम और संभावित दंड
आयोग ने स्पष्ट किया कि अगर तकनीकी निगरानी के दौरान कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है, तो परीक्षा को बीच में रोका नहीं जाएगा ताकि अन्य उम्मीदवार प्रभावित न हों. लेकिन पोस्ट-एग्जाम जांच में दोषी पाए जाने वाले उम्मीदवारों के अंक रद्द किए जाएंगे और उन्हें भविष्य की SSC परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल
रिमोट टेकओवर और हैकिंग के मामलों में कानूनी कार्रवाई का ऐलान
कुछ परीक्षा केंद्रों पर हैकिंग और रिमोट टेकओवर के प्रयास सामने आए हैं. आयोग ने कहा कि दोषी उम्मीदवारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित परीक्षा केंद्रों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-ऐसे करें डाउनलोड, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
परीक्षा संचालन की वर्तमान स्थिति और रद्द शिफ्टों का विवरण
SSC ने जानकारी दी कि अब तक परीक्षा देशभर में सुचारू रूप से हो रही है. कुल 2,435 शिफ्टों में से केवल 25 शिफ्ट रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे लगभग 7,705 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन