LSG vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 18.2 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी ने दिलाई जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने महज 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 59 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़े। अभिषेक की इस आक्रामक बल्लेबाजी ने सनराइजर्स को शुरुआती ओवरों में ही मजबूत स्थिति में ला दिया। एक समय पर सनराइजर्स ने 7 ओवरों में ही 90 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। अभिषेक को दिग्वेश राठी ने आउट किया, जिसके बाद मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की बहस भी हुई, जिसे अंपायर ने शांत कराया। लखनऊ के गेंदबाजों में दिग्वेश राठी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
मार्श और मारक्रम की शतकीय साझेदारी भी नहीं बचा पाई LSG को
इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 115 रनों की मजबूत साझेदारी की. मार्श ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, जबकि मारक्रम ने 38 गेंदों में 4 छक्कों और इतने ही चौकों की सहायता से 61 रन का योगदान दिया। उनकी इस साझेदारी की बदौलत एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे.
हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण एलएसजी की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. कप्तान ऋषभ पंत (7 रन) जल्दी आउट हो गए और 11वें से 15वें ओवर के बीच टीम केवल 38 रन ही जोड़ सकी. निकोलन पूरन ने अंत में 26 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया, जबकि आकाश दीप ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 205 तक पहुंचाया.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतिश रेड्डी ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए आखिरी ओवर में 20 रन दिए.
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह और मजबूत कर ली है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 का सफर यहीं समाप्त हो गया है.
इसे भी पढ़ें-
- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी आर गवई, शपथ लेते वक्त दिखे भावुक
- पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट; डॉक्टरों पर बंधक बनाने का आरोप
- कांवरियों के लिए खुशखबरी; सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग होगा चौड़ा, यात्रा बनेगी सुगम