SpiceJet Flight: स्पाइसजेट की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट SG 9282 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो यात्रियों ने उड़ान से पहले कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की. घटना 14 जुलाई की है. हालात को गंभीर देखते हुए पायलट ने विमान को गेट पर वापस लाने का फैसला किया. दोनों यात्रियों को उतारकर तुरंत CISF के हवाले कर दिया गया. इस घटना के चलते फ्लाइट 7 घंटे देर से रवाना हुई.
जबरन कॉकपिट की ओर बढ़ने लगे यात्री, क्रू ने रोका
स्पाइसजेट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट SG 9282 दोपहर 12:30 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने केबिन क्रू और अन्य यात्रियों के समझाने के बावजूद मानने से इनकार कर दिया.
Also Read- झारखंड, पटना समेत 5 हाईकोर्ट को मिले नये मुख्य न्यायाधीश, 4 की अदला-बदली
पायलट ने रोकी उड़ान, CISF को सौंपी गई जिम्मेदारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने विमान को रनवे से गेट पर लौटाया और दोनों यात्रियों को उतार दिया गया. CISF ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों के अनुसार, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान
फ्लाइट 7 घंटे की देरी से हुई रवाना
फ्लाइटराडार24 की रिपोर्ट के अनुसार, SG 9282 को जहां दोपहर 12:30 बजे रवाना होना था, वह शाम 7:21 बजे ही उड़ान भर सकी. यात्रियों और क्रू के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा