Categories: बॉलीवुड

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : शादी करते ही Sonakshi Sinha ने उठाया बड़ा कदम, वजह है पति Zaheer Iqbal

Published by
By HelloCities24
Share

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हुई है. यह सुर्खियों में रहा है. इस कपल ने शादी के ठीक बाद अपनी ऑफिशियल फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. जिसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: रविवार शाम सोनाक्षी सिन्हा ने अपने घर पर दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड शादी की. अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बाद में अपनी शादी की ऑफिशियल तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. लेकिन, उन्होंने हैरान कर देने वाला कदम उठाया है और वह भी अपने पति जहीर की वजह से. और यह खूब ट्रोल हो रहा है.  

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : शादी की तस्वीरें पोस्ट कर हुआ ट्रोल
 सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की बेहतरीन तरीके से शादी हुई है. दोनों ने ना निकाह किया और ना ही सात फेरे लिए, लेकिन ये जोड़ी रजिस्टर्ड मैरिज कर शादी के बंधन में बंध गई. कपल ने अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. व्हाइट आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रहे थे. वहीं तस्वीरों की सीरीज में से एक में जहीर सोनाक्षी के हाथ पर किस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न का हाथ थामे हुए हैं और उनके दूल्हे मियां शादी के डॉक्यूमेंट पर साइन करते दिख रहे हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को थामे हुए स्माइल के साथ पोज देते दिख रही हैं.

सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा-आज ही के दिन सात साल पहले आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा

फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा है- आज ही के दिन, सात साल पहले (23 जून 2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा. इसे कायम रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चैलेंजेस और जीत में गाइड किया है. इस मोमेंट तक पहुंचाया है.. जहां हमारी दोनों फैमिलीज और गॉड्स के आशीर्वाद से अब हम मैन एंड वाइफ हैं. अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं.

Sonakshi-Jahir ने ट्रोलिंग से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद किया
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद ट्रोलिंग से बचने के लिए अपने कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया है. ऐसे भी सोनाक्षी और जहीर अपनी शादी की खबरें आने के बाद से ही ट्रोल हो रहे हैं. दोनों को अलग-अलग धर्म में शादी करने पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद किया है.

सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी-जहीर ने की है शादी

सलमान खान की एक पार्टी में सोनाक्षी-जहीर की पहली मुलकात हुई थी. इसके बाद कपल ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया और फाइनली 23 जून को दोनों ने शादी कर ली. इस न्यूली वेड कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज