Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा ने शादी रचा ली है. इस कपल ने 23 जून को स्पेशल एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की है. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश शादी में तो शामिल हुए थे मगर वो दोनों एक रस्म में भी नजर नहीं आए. फैंस को लग रहा है कि दोनों भाई अभी भी उनसे नाराज हैं.
Sonakshi Sinha Wedding Ritual: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी रचा चुके हैं. इस कपल ने 23 जून को शादी की है. दोपहर को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. जिसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं. इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनसे नाराज थे. मगर शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश शादी में तो शामिल हुए थे मगर एक रस्म में वो दोनों ही नजर नहीं आए. जिसकी वजह से फैंस को लग रहा है कि दोनों भाई अभी भी उनसे नाराज हैं.
सोनाक्षी ने रजिस्टर मैरिज अपनी मां की आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी. उन्होंने मां की ज्वैलरी भी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मैरिज के लिए एंट्री कर रही थीं तो फूलों की चादर के साथ आई थी. उनके भाई गायब रहे.
लव-कुश नहीं बने रस्म का हिस्स ,भाई की फोटो हुई वायरल
बताया जाता है कि फूलों की चादर में जब दुल्हन आती है तो उस चादर को भाई चारों तरफ से पकड़ते हैं. लेकिन इस दौरान सोनाक्षी के दोनों भाई नजर नहीं आये. चादर को एक्टर साकिब सलीम पकड़े हुए नजर आये. साकिब सोनाक्षी के लिए भाई की तरह ही हैं. इस दौरान सोनाक्षी इमोशनल होती हुई भी नजर आयी. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनके प्री-वेडिंग फेस्टिव में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वो शादी में शामिल हुए थे. वेन्यू पर दोनों भाईयों के आते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
ये भी पढ़े : Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : शादी करते ही Sonakshi Sinha ने उठाया बड़ा कदम, वजह है पति Zaheer Iqbal