32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

SONAKSHI SINHA बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा…सात फेरे होंगे? या निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?

- Advertisement -

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाने जा रही हैं. अब उनकी दोस्त ने सोनाक्षी की शादी को लेकर खुलासा किया है.

SONAKSHI SINHA बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा...सात फेरे होंगे? या निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? 7801a55317b235852800deb5f874d6a017181797829741014 original6751310619552455463
हिंदू या मुस्लिम कैसे शादी करेंगी सोनाक्षी ( Image Source : abp live )

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी वक्त से जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अटकलें हैं कि वह इस महीने में 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्याह रचाने जा रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस शादी पर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन उनकी शादी के चर्चे जोरों पर हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी पर अब नया अपडेट सामने आया है. चलिए जानते हैं कि क्या अपडेट है. 

हिंदू या मुस्लिम किस रीति-रिवाज से होगी शादी
सोनाक्षी की शादी को लेकर पहले खबरें थीं कि उनकी शादी एक प्राइवेट मूमेंट है. दोनों मुंबई में शादी करेंगे और इसमें केवल करीबी रिश्तेदार व परिवार के लोग शामिल होंगे. अब सोनाक्षी की एक करीबी दोस्त ने बताया कि सोनाक्षी न तो पहले निकाह करेंगी और न ही हिंदू रीति रिवाज से फेर लेंगी. वह जहीर के साथ सबसे पहले अपनी शादी रजिस्टर्ड करेंगी. इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. इस पार्टी में सोनाक्षी के परिवार के लोग, दोस्त शामिल होंगे.  

23 जून को होगी शादी की पार्टी
जूम से हुई बातचीत के दौरान सोनाक्षी की दोस्त ने बताया कि उनको 23 जून की शाम को सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ जश्न मनाने का न्योता दिया गया है. हालांकि उसमें रियल शादी का कोई जिक्र नहीं है. सोनाक्षी की दोस्त ने कहा कि या तो वह पहले शादी रजिस्टर्ड करा चुके हैं या फिर 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कोई शादी या ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होने जा रहा है, सिर्फ एक पार्टी ऑर्गेनाइज होगी. 

शादी में ये मेहमान हो सकते हैं शामिल
हालांकि अभी तक सोनाक्षी के परिवार के किसी भी सदस्य की तरफ से दोनों की शादी को लेकर कोई बात नहीं की गई है, लेकिन सोनाक्षी के परिवार के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शादी की खबर सच है. खबरें हैं कि इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. शादी में सलमान खान, हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट इसके अलावा आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा आदि शामिल हो सकते हैं. 

सोनाक्षी की शादी के बारे में परिवार को नहीं है खबर?
सोनाक्षी के परिवार की बात करें तो हाल ही में उनके पिता से जब सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था तो शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था कि उनको शादी की कोई जानकारी नहीं है. वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी शादी को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया था.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
1.5kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें