Son of Sardaar 2 Worldwide Box Office Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड अबतक कुल 22.60 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह महज 15.50 करोड़ रुपये पर अटक गई है. फिल्म का प्रदर्शन अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘रेड 2’ के मुकाबले काफी कमजोर रहा है. ‘रेड 2’ ने पहले ही दिन 19 करोड़ रुपये बटोर लिये थे, जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिंगल डिजिट में ही रह गई. उधर, इसी हफ्ते रिलीज हुई ‘धड़क 2’ भी फुस्स साबित हो गई है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी उम्मीद से कमजोर
इसे भी पढ़ें–गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी SUV सरयू में समाई – 11 की दर्दनाक मौत
‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स को अच्छी ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म पहले ही दिन 9 करोड़ के भीतर सिमट गई. तीन दिन बाद इसकी घरेलू कमाई 15.50 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जबकि ओवरसीज मिलाकर कुल वर्ल्डवाइड बिजनेस 22.60 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म की कहानी और म्यूजिक को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
धड़क 2 का हाल और भी बुरा
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी उसी हफ्ते रिलीज हुई, लेकिन इसका हाल और भी बेहाल रहा. तीन दिनों में इसने कुल 7.27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक रिस्पॉन्स नहीं मिला है, और इसके दूसरे व तीसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है.
Dhadak 2 Box Office Collection:
- Day 1 – 3.35 करोड़ रुपये.
- Day 2 – 3.75 करोड़ रुपये.
- Day 3 – 0.17 करोड़ रुपये.
- कुल – 7.27 करोड़ रुपये.
फिलहाल दोनों फिल्मों के प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि अगस्त की शुरुआत बॉलीवुड के लिए फीकी रही है.
इसे भी पढ़ें-मुश्किलों में फंसे जस्सी, अजय देवगन की वापसी पर फैंस बोले– अबकी बार सुपरहिट