Son of Sardaar 2 Duja Trailer: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें जस्सी का किरदार हर तरह से फंसा नजर आ रहा है. ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और देसी एक्शन का तड़का दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस गदगद हैं. इस बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी और फिल्म का मुकाबला 1 अगस्त को धड़क 2 से होगा.
जस्सी की किस्मत में है बस फंसना ही फंसना
सन ऑफ सरदार 2 के पहले ट्रेलर में जहां स्कॉटलैंड की मस्ती दिखाई गई थी, वहीं दूजा ट्रेलर में जस्सी की निजी उलझनों का मजाकिया अंदाज सामने आया है. ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन ट्रैक्टर चलाते हुए कहते हैं– “ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना लिखा है.
” वो बताता है कि कैसे वो चार अलग-अलग मोर्चों पर फंसा हुआ है– झूठे प्यार, चार औरतों, माफिया फैमिली और मां के वादे में.
फिल्म के डायलॉग्स, बैकग्राउंड म्यूज़िक और कॉमिक पंच फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
यूजर्स बोले– ब्लॉकबस्टर ट्रेलर, अब तो टिकट बुकिंग पक्की
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा– “ये दूसरा ट्रेलर और भी शानदार है, अब तो फिल्म देखने जाना तय है.” एक और कमेंट आया– “अब 1 अगस्त तक इंतजार नहीं हो रहा.” किसी ने इसे “ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर” बता दिया है.
दमदार स्टारकास्ट से सजी है फिल्म
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-
आमिर खान की फिल्म ने मारी लंबी छलांग या हो गई फ्लॉप? जानिए अब तक की कुल कमाई
‘लोकेश ने मुझे बर्बाद कर दिया…’ संजय दत्त के तंज पर डायरेक्टर कनगराज बोले- मैं कोई जीनियस नहीं हूं