Mid Day Meal
Mid Day Meal: बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में 24 अप्रैल को मिड डे मील में सांप मिलने के कथित मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. NHRC ने बीमार हुए छात्रों के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति पर भी जानकारी मांगी है.
मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घटना हुई. स्थानीय निवासियों और बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उस दिन जब स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए चावल पकाया जा रहा था, तो एक मरा हुआ सांप बर्तन में गिर गया था. आरोप यह भी है कि रसोइए ने कथित तौर पर उस सांप को निकालकर लगभग 500 बच्चों को वही भोजन परोस दिया.
इस भोजन को खाने के तुरंत बाद कई छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मोकामा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को बच्चों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कहा है कि यदि यह आरोप सही साबित होता है, तो यह अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय है. NHRC ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है और इस घटना की पारदर्शी जांच की मांग की है, जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करनी होगी.
बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने घटना के बाद इन आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने दावा किया था कि जांच में भोजन में किसी प्रकार की मिलावट या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. उन्होंने बच्चों के बीमार होने का कारण गर्मी और डिहाइड्रेशन बताया था. हालांकि, NHRC के नोटिस के बाद अब प्रशासन को अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी, जिसमें घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.