37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयSmuggling: भारत-नेपाल सीमा पर 38 मानव खोपड़ी के साथ एक गिरफ्तार, जांच...

    Smuggling: भारत-नेपाल सीमा पर 38 मानव खोपड़ी के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

    Smuggling: नेपाल पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी के पास से 38 मानव खोपड़ियां और कई हाथ-पैरों के कंकाल बरामद किए हैं. ये कंकाल एक रिक्शे में ले जाए जा रहे थे.

    Smuggling: बिहार में कब्रिस्तान से मानव कंकाल गायब हो रहे हैं और भारत-नेपाल सीमा से सटे विराटनगर के रानी से 38 मानव खोपड़ी और हाथ पैर के कंकाल बरामद हुए हैं. तस्करों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसी को चकमा देकर मानव अंगों को नेपाल भेजा जा रहा था. भारत और नेपाल की खुली सीमा तस्करी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है.

    इसे भी पढ़ें

    टूटा गुरुर…, भारत ने 150 रनों से हराकर इंग्लैंड को किया शर्मसार

    भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोला खजाना, पाकिस्तान को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं

    मानव खोपड़ी व ट्यूबलर पांव की हड्डियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी कर नेपाल ले जा रहे विराटनगर -15 से 38 मानव खोपड़ियों व 10 ट्यूबलर पावर की हड्डियों के साथ नेपाल सीमा सुरक्षा गश्ती दल ने रविवार की सुबह बिनोद राय को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर सशस्त्र पुलिस बल ने रानी स्थित सीमा शुल्क कार्यालय के गेट नंबर 2 पर जांच की और मानव कंकालों की बरामदगी हुई है. इसके बाद से पुलिस सरगना तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गयी है.

    पुलिस पकड़ से दूर है सरगना

    पुलिस की पकड़ से सरगना दूर है. पुलिस का कहना है कि मानव कंकाल को रिक्शा से झोला में रखकर ले जाया जा रहा था. जिसे जांच के क्रम में नेपाल पुलिस द्वारा पकड़ा गया. अब तक जोगबनी सीमा पार जितने भी मानव अंग के कंकाल की बरामदगी हुई है. सभी में सीमा से सटे नेपाल के लोगों की भूमिका रही है.

    तस्कर से पुलिस कर रही पूछताछ

    मानव कंकाल के साथ गिरफ्तार विनोद राय से पूछताछ हो रही है. नेपाल सीमा सुरक्षा बल के सशस्त्र पुलिस बल के कमांडर ऋषिकेश राउत के अनुसार राय मानव कंकाल के साथ गिरफ्तार होने वाला विनोद तीसरा व्यक्ति है. यह स्पष्ट नहीं है कि मानव कंकालों को सीमा पार क्यों व किस उद्देश्य से लाया जा रहा है. बताया जाता है कि पूर्व में भी भारतीय सीमा से सटे नेपाल में मानव कंकालों के साथ तस्करों को नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें