गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तातारपुर थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 11.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मिली गुप्त सूचना के आधार पर, 16 मई को तातारपुर थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने एक दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापेमारी की. यह छापेमारी तातारपुर थाना क्षेत्र के वाजिद अली लेन में की गई.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाचक निवासी निरंजन साह के रूप में हुई है, जो फिलहाल वाजिद अली लेन में रह रहा था. छापेमारी के दौरान निरंजन साह के घर से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में तातारपुर थाना में कांड संख्या 62/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.