आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Smart Meter System Shutdown : बिहार के भागलपुर में 01 जुलाई से काम नहीं करेगा स्मार्ट मीटर, ये करें तो नहीं कटेगी बिजली

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

SmartMeterSystemShutdown : स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना जारी की है. विभाग का कहना है कि एक जुलाई से स्मार्ट मीटर काम नहीं करेगा. यह पूरी तरह से ठप रहेगा.

SystemShutdown : बिहार के भागलपुर सहित दूसरे जिले में भी स्मार्ट मीटर का सिस्टम 01 जुलाई से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा. सिस्टम शटडाउन रहेगा बिजली चालू रहेगी. लेकिन, जिन लोगों के घरों की बिजली कट गयी है वह 30 जून तक रिचार्ज करा लें, नहीं तो एक से चार जुलाई तक रिचार्ज नहीं होगा. यह कहना है तिलकामांझी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा का. वह बताते हैं कि जिन लोगों ने रिचार्ज नहीं कराया है और कनेक्शन कट गया है, वह 30 जून तक रिचार्ज करा लें. अन्यथा, रिचार्ज नहीं होगा और कोई अपडेट भी नहीं मिलेगा.

एक जुलाई के बाद अगर कोई रिचार्ज करता भी तो वह मोबाइल एप्लिकेशन से करें. इसका अपडेट चार जुलाई के बाद ही मिलेगा. नेटवर्क से संबंधित कुछ कामों के कारण यह शटडाउन रहेगा.

Smart Meter

बिलिंग और कलेक्शन रहेगा बंद

SmartMeterSystemShutdown रहने से इसका न तो बिलिंग होगा और न कलेक्शन. इस अवधि के दौरान कोई भी ऑनलाइन भुगतान, बिलिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. कोई भी रिचार्ज ट्रांसफर, स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट के लिए ऑन डिमांड अनुरोध या कोई अन्य स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट वर्क (जीनस और इंटेलिस्मार्ट एजेंसी ) पूरी तरह से बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी की ओर से पूरे क्षेत्र के लिए 01 जुलाई से 04 जुलाई तक डिस्कनेक्शन को रोकने का सुझाव दिया गया है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें