बॉलीवुड

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म पर दी जानकारी, जानें क्या कुछ होगा नया

Published by
By HelloCities24
Share

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. वे इस फिल्म के जरिए एक अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं.

Aamir Khan

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद एक लंबा ब्रेक लिया था क्योंकि, वो फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इसके बाद आमिर ने एक्टिंग छोड़ने का भी सोचा था. लेकिन उनके बच्चों ने उन्हें दोबारा एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया, और अब आमिर एक नयी कहानी के साथ लौट रहे हैं. सितारे जमीन पर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. वे इस फिल्म के जरिए एक अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो हंसी-मजाक के साथ दर्शकों को प्रेरणा देगी.

दर्शक हंसी और मजाक का लेंगे मजा

आमिर ने बताया कि सितारे जमीन पर का थीम तारे जमीन पर से मिलता है, लेकिन इसमें एक नया एंगल जोड़ा गया है. जहां तारे जमीन पर एक इमोशनल कहानी थी, वहीं सितारे जमीन पर में दर्शक हंसी और मजाक का मजा लेंगे.

फिल्म का इमोशनल पहलू हंसी और मस्ती से जुड़ा होगा. जहां तारे जमीन पर में एक बच्चा था जिसे मदद की जरूरत थी, वहीं इस बार दस अलग-अलग लोग आमिर के किरदार को सिखाते और समझाते हैं. इस फिल्म में दस खास किरदार हैं, जो अलग-अलग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ये किरदार आमिर के किरदार की मदद करते हैं, जो खुद को सामान्य समझता है.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

साल में अब एक ही फिल्म बनाएंगे आमिर खान

एक रिपोर्ट के अनुसार,  मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक नयी रणनीति के साथ वापसी करने का प्लान बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि आमिर ने अपनी 1 साल में एक फिल्म की रणनीति पर वापस जाने का प्लान किया है. वो साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करने की योजना बना रहे हैं. वो इसके लिए कमर कस चुके हैं.

सितारे जमीन पर’, आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी पैरालंपिक खेलों पर केंद्रित है। इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख मुख्य अभिनेत्री हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज