Sikandar Review: एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इसके रिलीज होने से पहले यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में आयी थी और अच्छी-खासी रेटिंग्स मिली थी. अब इसके रिलीज होने पर फैंस काफी खुश है. फिल्म के रिव्यूज भी आने लगे हैं. वहीं, स्क्रीन पर सलाम खान को देख सिनेमाघर में दर्शन झूमने लगे हैं. कई फैंस सिनेमाघरों से वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके चाहने वाले थियेटर के अंदर झूमते दिखाई दे रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म सलमान के लिए एक शानदार कमबैक होगी. सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में 31 साल की छोटी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान स्क्रीन पर रोमांस करने के अलावा धांसू एक्शन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी सिकंदर की चर्चा सुनने को मिल रही है.
Just watched #Sikandar in London, and it was an incredible film and experience!! @BeingSalmanKhan delivers a magnificent performance, supported by excellent BGM, imagery and plot! Excellent cast, including @iamRashmika! Whole cinema was bouncing #SikandarReview #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/G9GQMoeeaf
— SD (@ShahidDharamsi) March 30, 2025
जानें, दर्शकों की राय
सिकंदर को लेकर एक्स पर एक यूजर ने लिखा, लंदन में अभी-अभी सिकंदर देखी और यह एक अविश्वसनीय फिल्म और अनुभव था. सलमान खान ने शानदार अभिनय किया है, जिसे बेहतरीन बीजीएम, इमेजरी और कथानक ने सहारा दिया है. एक यूजर ने लिखा, सिकंदर ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.
Sikandar totally blows Salman bhai last few films out of the water; that entrance was insane! It's got action, emotions, and the songs are pretty good too.#Sikander #Sikandar #SalmanKhan#SikandarReview pic.twitter.com/W6bHGJMfOC
— akhilesh kumar (@akumar92) March 30, 2025
उनकी एंट्री तो जबरदस्त थी. इसमें एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी काफी अच्छे हैं. एक यूजर ने लिखा, मास मनोरंजन और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी. सलमान खान को ऐसे पहले कभी नहीं देखा होगा. बीजीएम गाना भी जवान की तरह ही है.
#SikandarReview
— TALIB_KKR (@kya_karega_jani) March 30, 2025
⭐⭐⭐⭐
Mass entertainer og climax heartwarming story #SalmanaKhan acting mass level like never seen before
Bgm song too massy like #Jawan
Paisa wasool movie go watch first day first show only #Sikandar #Sikander pic.twitter.com/tTF0EMlFWi
इसे भी पढ़ें
- म्यांमार की मदद के लिए भारत से NDRF की टीम रवाना, दल में खोजी कुत्ते भी शामिल
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सली ढेर; 10 किमी तक कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान
- विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस के लिए टेंडर जारी, अगले साल 31 मार्च तक चलेगा काम