Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 के दौरान बांका जिले के कांवरिया पथ पर एक और कांवरिया की मौत हो गई. यह हादसा रविवार को अबरखा के पास हुआ, जब पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के खैरा-पुनपुन गांव निवासी 55 वर्षीय श्यामनंदन शर्मा को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. श्यामनंदन ने 11 जुलाई को गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी.
चिकित्सकों ने बताया – पाचन तंत्र में थी गंभीर समस्या
Also Read-टेक-ऑफ करते जमीन पर गिरा विमान, भीषण आग की चपेट में आया प्लेन, कई की मौत की आशंका
चिकित्सकों के अनुसार मृतक को पाचन तंत्र की गंभीर समस्या थी. दर्द इतना तीव्र था कि इलाज का समय ही नहीं मिला. परिजनों में पत्नी किरण देवी और बहन प्रियंका कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. श्यामनंदन 10 जुलाई को सुल्तानगंज के लिए घर से निकले थे और अगले दिन गंगाजल भरकर यात्रा शुरू की थी.
एक दिन पहले भी हार्ट अटैक से हुई थी कांवरिया की मौत
बताते चलें कि शनिवार को भी नवादा जिले के कांवरिया साकेत बिहारी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. यह घटना टंगेश्वर के पास कांवरिया पथ पर हुई थी. लगातार हो रही इन घटनाओं से प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं.
Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना
मनिहारी में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ
इधर, कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट पर रविवार देर शाम निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व अतिपिछड़ा आयोग सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, युवा राजद अध्यक्ष राजेश कुमार यादव और नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने किया. उद्घाटन के मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. विधायक मनोहर सिंह ने नगर पार्षद की पहल को सराहनीय बताया और कांवरियों को दी जा रही सेवा के लिए बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा