32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

Shravani Mela 2025: कांवर यात्रा होगी सुगम, हाईवे से लेकर कच्चे पथ तक दुरुस्त होंगे रास्ते

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को इस बार सफर में बड़ी राहत मिलने वाली है. सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर तक पक्की और कच्ची दोनों कांवरिया पथ को पैदल चलने लायक बनाया जाएगा. गड्ढा भराई से लेकर बालू बिछाव तक के कार्यों पर 36 करोड़ से ज्यादा की लागत तय की गई है.

श्रावणी मेला 2025 में बाबा धाम जाने वाले लाखों कांवरियों को इस बार जर्जर सड़कों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर तक के दोनों मार्गों—स्टेट हाईवे और कच्ची कांवरिया पथ—को सुगम बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने योजना पर काम शुरू कर दिया है. पक्के मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत के लिए 29 लाख रुपये और कच्चे रास्ते को चलने लायक बनाने के लिए 36.05 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. विभाग का लक्ष्य है कि मेला शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे हो जाएं, ताकि कांवरियों को सुरक्षित, समतल और आरामदायक रास्ता मिल सके.

स्टेट हाईवे पर भरेंगे गड्ढे, श्रद्धालुओं को होगा राहत का सफर

सुलतानगंज से लेकर झारखंड बॉर्डर दर्दमारा तक स्टेट हाईवे-22 पर कांवरियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए मरम्मत का काम कराया जाएगा. पथ निर्माण विभाग, कार्य प्रमंडल बांका ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है. 27 जून को बिड खोलकर कांट्रैक्टर का चयन किया जाएगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि मेला शुरू होने से पहले हाईवे को गड्ढामुक्त बना दिया जाएगा, ताकि पैदल चलने वाले कांवरियों को कोई असुविधा न हो.

कच्ची कांवरिया पथ पर होगा बालू बिछाव, 36 करोड़ की योजना मंजूर

सुलतानगंज से डुम्मा (झारखंड बॉर्डर) तक की लगभग 83 किलोमीटर लंबी कच्ची कांवरिया पथ पर भी बड़े पैमाने पर कार्य होंगे. इसमें रैनकट रिपेयरिंग, गंगा बालू बिछाव, पानी छिड़काव और सफाई जैसे काम शामिल हैं. यह सभी कार्य 36.05 करोड़ रुपये की लागत से होंगे. ठेका एजेंसी को 45 दिन में काम पूरा करना होगा.

इसके बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक माह की निर्माण अवधि और दो माह का रखरखाव अवधि तय किया गया है. मलेमास में यह अवधि बढ़कर चार माह (एक माह निर्माण, तीन माह रखरखाव) होगी.

चौड़ीकरण योजना का टेंडर रद्द, फिलहाल गड्ढा भरकर ही होगा काम

स्टेट हाईवे-22 को फोरलेन के समकक्ष 10 मीटर चौड़ा करने की योजना पर फिलहाल रोक लग गई है. लगभग 385 करोड़ 87 लाख रुपये के इस प्रोजेक्ट का टेंडर हाल ही में रद्द कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार, चौड़ीकरण योजना को लेकर अब तक कोई नई दिशा नहीं दी गई है. ऐसे में अभी सिर्फ प्राथमिकता के तौर पर गड्ढों की मरम्मत और रास्ते को पैदल चलने लायक बनाया जा रहा है.

कांवरियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा की तैयारी

हर साल श्रावणी मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर देवघर तक लगभग 100 किमी की पैदल यात्रा करते हैं. रास्ते की खराब स्थिति अक्सर उन्हें मुश्किल में डालती थी. इस बार विभाग ने पक्के और कच्चे दोनों रास्तों को सुधारने की पहल कर एक बड़ी राहत देने का काम किया है.

इससे कांवरियों को न सिर्फ यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि आपात स्थिति में चिकित्सा, सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित की जा सकेंगी.

Also Read-भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

Also Read: सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close