Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है.
Shravani Mela 2024: बाबा नगरी देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया. 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा विधि-विधान के साथ इसकी शुरुआत की गयी. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है.
लाइव अपडेट
2:07 PM, JULY 22, 2024
शिव भक्तों की लंबी कतार लगी
Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.
2:06 PM, JULY 22, 2024
कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं
Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.
12:59 PM, JULY 22, 2024
109 एएनएम के तबादले पर लगी रोक
Shravani Mela 2024 : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 109 एएनएम के तबादलों पर रोक लगा दी है. मामले को डीसी विशाल सागर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने हाल ही में हुए एएनएमन के सभी तबादले को तत्काल प्रभाव से श्रावणी मेले तक होल्ड कर दिया है.
12:23 PM, JULY 22, 2024
बाबाधाम के लिए सुल्तानगंज से एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए रवाना
Shravani Mela 2024 :: पहली सोमवारी पर अब तक एक लाख से अधिक कांवरिया गंगाजल लेकर देवघर के बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके हैं. सावन के पहला दिन मौसम काफी सुहाना है. कांवरिया बोल बम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे हैं. सुलतानगंज का हर इलाका बोल बम के जय घोष से गूंज रहा है.
12:11 PM, JULY 22, 2024
बासुकीनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
Shravani Mela 2024 : दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया. इस दौरान वहां भी सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे. कहा तो ये भी जाता है कि बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद अगर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा नहीं की तो आपकी पूजा अधूरी है.
11:58 AM, JULY 22, 2024
बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़ी भीड़
Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैधनाथ धाम में बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं.
9:57 AM, JULY 22, 2024
पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा
Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.
Also Read : श्रावणी मेला का 22 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, बिहार सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल
9:55 AM, JULY 22, 2024
सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा
Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.
9:54 AM, JULY 22, 2024
सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा
Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.
8:10 AM, JULY 22, 2024
सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी
Shravani Mela 2024 : देवघर में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने जानकारी दी है कि सावन के प्रत्येक सोमवार पर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी. वहीं सोमवार से कूपन पांच सौ से बढ़ाकर छह सौ रुपया प्रति कूपन कर दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.