Patna News : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए अब सुविधाएं और बेहतर होने जा रही हैं. यहां देश-विदेश के नामचीन फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स और रिटेल ब्रांड्स की दुकानें खोली जा रही हैं. मेट्रो शहरों की तर्ज पर पटना आने-जाने वाले यात्री अब कॉफी और स्नैक्स की अलग-अलग वैराइटी का आनंद ले सकेंगे. वहीं, ब्रांडेड शोरूम से कपड़े, जूते, घड़ियां और अन्य जरूरी सामान भी खरीदा जा सकेगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट के आगमन, प्रस्थान और मल्टी-लेवल कार पार्किंग परिसर में कुल 40 दुकानें खोली जाएंगी. इनमें 23 फूड वेंचर्स और 17 रिटेल शॉप शामिल होंगे. योजना है कि छठ पूजा से पहले सभी स्टोर्स यात्रियों के लिए खोल दिए जाएं.
मल्टी लेवल पार्किंग में दिखेगा मिनी मॉल का रूप
कार पार्किंग के ऊपर दो फ्लोर पर एक मिनी मॉल तैयार किया जाएगा. यहां करीब 1,145 वर्गमीटर में 17 रिटेल शॉप और 1,200 वर्गमीटर क्षेत्र में 23 फूड वेंचर्स शुरू होंगे. रिटेल शॉप में ब्रांडेड फुटवियर, गार्मेंट और एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी, वहीं फूड कॉर्नर पर बरिस्ता, सबवे, स्टारबक्स और हरिलाल जैसे लोकप्रिय ब्रांड मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-सुपर सरप्राइज; अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?
आम लोग भी कर सकेंगे खरीदारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि नई दुकानों का लाभ सिर्फ यात्रियों तक सीमित नहीं रहेगा. मल्टी लेवल कार पार्किंग में खुलने वाले स्टोर्स पर आम लोग भी जाकर खरीदारी कर सकेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो एग्जीक्यूटिव लाउंज की भी व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत
बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला