Source unsplash
Big Accident: इंग्लैंड के तट के पास दो जहाजों के बीच भीषण टक्कर होने की खबर सामने आयी है. हादसे के बाद आग लगने की भी सूचना है. यह हादसा सोमवार की है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Big Accident: इंग्लैंड के तट के पास दो जहाजों के बीच भीषण टक्कर होने की खबर सामने आयी है. हादसे के बाद आग लगने की भी सूचना है. यह हादसा सोमवार की है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सोमवार को ब्रिटेन के तट के पास उत्तरी सागर में बड़ा हादसा हुआ है. एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जहाजों में आग लग गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 32 लोग हताहत हुए हैं. लेकिन, सभी को बचा लिए गए हैं और सुरक्षित तट पर लाया गया है.
घटना की जानकारी ग्रिम्सबी ईस्ट के बंदरगाह के प्रमुख मार्टिन बॉयर्स ने दी. इमरजेंसी सर्विस के अनुसार बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. कई लाइफ सेविंग बोट और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
32 हताहतों को तट पर लाया गया
ब्रिटिश इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक 32 हताहतों को तट पर लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति तत्काल स्पष्ट नहीं हो सकी. बॉयर्स के अनुसार 19 हताहतों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया. जबकि, 13 हताहतों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया है. ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई लाइफ सेविंग बोट और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है.
जहाज से आग की लपटें और घना काला धुआं निकलता
आरएनएलआई लाइफ बोट एजेंसी ने के अनुसार, हादसाग्रस्त जहाज से आग की लपटें और घना काला धुआं निकलता हुआ दूर से ही दिखाई दे रहा है. हादसे के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी.
वेबसाइट वेसल फाइंडर ने अनुमान जताया है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एमवी स्टेना इमैक्युलेट है जो यूनान से आ रहा था और घटना के समय लंगर डाले हुए था. वही पुर्तगाल के झंडे वाला मालवाहक जहाज सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था.