Shilpa Shetty Restaurant: मुंबई में शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘Bastian at the Top’ सिर्फ खाना नहीं बल्कि एक अनुभव है. दादर में स्थित यह आउटलेट शहर के फाइन डाइनिंग के नक्शे पर अपनी अलग पहचान बना चुका है. हर रात यहां की कमाई जानकर फूड और ग्लैमर प्रेमी दोनों हैरान रह जाते हैं.
लोकेशन और दृश्य
रूफटॉप डाइनिंग वाले इस रेस्टोरेंट को कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर बनाया गया है. मुंबई का स्काईलाइन और स्विमिंग पूल का नजारा मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर देता है. स्टाइलिश इंटीरियर और माहौल हर विजिटर को बार-बार लौटने पर मजबूर करता है.
कमाई और ग्राहक संख्या
शोभा डे के अनुसार, बास्टियन का टर्नओवर हर रात 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच रहता है. साधारण रातों में लगभग 2 करोड़ और वीकेंड पर 3 करोड़ या उससे अधिक कमाई होती है. रोजाना करीब 1,400 मेहमान आते हैं, जिनमें से कई लग्जरी कारों में स्टाइल से पहुंचते हैं.
अनुभव और वेटिंग लिस्ट
700 से ज्यादा डाइनर्स में से कोई चेहरा पहचाना नहीं गया. युवा, फैशनेबल और महंगी ड्रिंक्स का आनंद लेते नजर आए. बाहर लंबी वेटिंग लिस्ट रेस्टोरेंट की लोकप्रियता का सबूत है.
शिल्पा की साझेदारी और भागीदारी
2019 में शिल्पा शेट्टी ने बास्टियन के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ साझेदारी की. खबर है कि उनके पास 50% हिस्सेदारी है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फूड लवर्स यहां बार-बार फाइन डाइनिंग अनुभव के लिए आते हैं.
लक्ज़री, स्वाद और रेवेन्यू का संगम
शिल्पा का यह आउटलेट सिर्फ खाना नहीं बल्कि मुंबई का हाई-एंड अनुभव है. इसकी लोकेशन, सेवा और रातभर करोड़ों की कमाई इसे फूड प्रेमियों और सेलिब्रिटी के लिए पहली पसंद बनाती है.
इसे भी पढ़ें-
दिग्गज एक्टर सतीश शाह का आखिरी संघर्ष, इमरजेंसी कॉल से लेकर अस्पताल में अंतिम सांस तक
अक्षय की फिल्म का दम टूटता दिखा, कमाई पहुंची 116 करोड़ पर
असरानी का आखिरी पोस्ट बना यादों का सहारा, अक्षय कुमार ने कहा– बड़ा नुकसान है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

