Shibu Soren Funeral Live Updates: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नेमरा स्थित आवास पर पहुंचते ही माहौल गम में डूब गया. जैसे ही पार्थिव शरीर घर के आंगन में लाया गया, परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो गुरु जी के जाने से उनका पूरा परिवार अंदर तक टूट चुका है. घर के अंदर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करने के बाद गुरु जी के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए बाहर लाया गया. भारी भीड़ के बीच अब उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है.
इससे पहले झारखंड की माटी के सच्चे सपूत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक और हजारों समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ जिले के पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गया है.