Bollywood emotional story: अपनी रौबदार आवाज और विदेशी कामयाबी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता कबीर बेदी ने अपनी पहली शादी को लेकर सालों बाद एक बार फिर खुलकर बात की है. 78 वर्षीय एक्टर ने बताया कि उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा गौरी के साथ रिश्ता कैसे प्यार से शुरू होकर दर्द और दूरी में बदल गया. उन्होंने कबूल किया कि शादी के बाद दोनों ने ‘ओपन मैरिज’ का रास्ता अपनाया, लेकिन यह प्रयोग बुरी तरह फेल हुआ और आखिरकार उन्हें अलग होना पड़ा.
‘वो बाहर डेट करती थीं, मुझे लगा था मैं झेल लूंगा… लेकिन नहीं झेला’
कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू में कहा, “प्रोतिमा और मेरी शादी 1969 में हुई, हमारे दो बच्चे हुए. लेकिन कुछ ही सालों में हम दोनों ने शादी के बाहर रिश्ते तलाशने शुरू कर दिए. हमने सोचा ओपन मैरिज एक रास्ता हो सकता है जिससे हम साथ रह सकें, लेकिन जब मुझे पता चला कि वो अन्य मर्दों को डेट कर रही हैं, तो मुझे अंदर से तकलीफ हुई.”
Also Read-सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप
उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में लगा था कि मुझे फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जब असल में देखा तो बर्दाश्त नहीं हुआ. ये शादी एक सोशल एक्सपेरिमेंट बन गई थी, लेकिन हम उसके लिए बने नहीं थे.”
सात साल बाद टूटी शादी, पत्नी बनी संन्यासी
कबीर और प्रोतिमा का रिश्ता 1974 में खत्म हो गया. इसके बाद प्रोतिमा गौरी ने अध्यात्म की राह चुन ली और संन्यास ले लिया. वहीं कबीर बेदी की जिंदगी में तीन और शादियां हुईं. फिलहाल वह अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांज के साथ रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
आमिर खान की फिल्म ने मारी लंबी छलांग या हो गई फ्लॉप? जानिए अब तक की कुल कमाई
‘लोकेश ने मुझे बर्बाद कर दिया…’ संजय दत्त के तंज पर डायरेक्टर कनगराज बोले- मैं कोई जीनियस नहीं हूं