राष्ट्रीय

Share Market Crash Today: औंधे मुंह गिरा जापान का बाजार, 3 फीसदी लुढ़कने से त्राहिमाम!

Published by
By HelloCities24
Share

Share Market Crash Today: सप्ताह के पहले दिन 9 सितंबर 2024 सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा सकती है.  वैश्विक बाजारों के ट्रेंड बड़ी गिरावट का इशारा कर रहे हैं.

Share Market Open Today: सप्ताह के पहले दिन 9 सितंबर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भरी गिरावट देखी जा सकती है. स्थिति बेहद खराब साबित हो सकती है. वैश्विक बाजारों के हालात बता रहे हैं कि सोमवार को सुबह 9:15 बजे खुलते ही दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बड़ा गोता लगा सकते हैं.

खास तौर पर जापान के बाजार औंधे मुंह गिरे हुए हैं. दरअसल सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में एशियाई बाजार में भारी गिरावट दिख रही है. भारतीय समय के अनुसार सुबह के 7.20 बजे जापान का मुख्य सूचकांक निक्की 3 फीसदी से ज्यादा नुकसान में कारोबार कर रहा था.

7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा इंडिया विक्स

अन्य इंडेक्स भी बड़ी गिरावट का शिकार हो चुके हैं. घरेलू मोर्चे पर भी संकेत ठीक नहीं लग रहे हैं. बाजार खुलने से पहले सुबह 7:20 बजे गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा बिखरा हुआ था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 86 अंक के डिस्काउंट के साथ 24,840 अंक के पास आया हुआ था. वोलेटिलिटी के बारे में बताने वाला निफ्टी विक्स इंडेक्स 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है.

3 फीसदी लुढ़का जापान का बाजार

जापान का निक्की इंडेक्स करीब 1,100 अंक (3 फीसदी से ज्यादा) के नुकसान में 35,300 अंक से नीचे लुढ़का हुआ है. कोरिया का कोस्पी लगभग फ्लैट है, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.58 फीसदी की और हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है. टॉपिक्स इंडेक्स 2.67 फीसदी के नुकसान में है.

अमेरिकी बाजार का हाल जानें

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में बंद हुए थे. अमेरिकी में रोजगार समेत अन्य आर्थिक आंकड़ों के सामने आने के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करने के लिए और इंतजार कर सकता है. इससे निवेशकों को निराशा हुई. Source ABP News

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज