आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बिहार

Sharda Sinha Bollywood Songs: भोजपुरी और मैथिली के साथ बॉलीवुड गानों को दी थीं अपनी आवाज, ये हैं उनके लोकप्रिय गाने

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Sharda Sinha Bollywood Songs: यह ऐसा संयोग है कि छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्‍हा का निधन छठ पर्व के मौके पर ही हुई. ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन 72 वर्ष की आयु में हो गया.

Sharda Sinha Bollywood Songs: लोकगायिका शारदा सिन्हा का 5 नवंबर की रात को निधन हो गया. छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्‍हा का निधन छठ पर्व के मौके पर ही हुई. उन्होंने भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषाओं के साथ बॉलीवुड गानों को भी अपनी आवाज दी थीं. उनके 3 पॉपुलर बॉलीवुड गाने, जो हमेशा फैंस याद रहेंगे.

1. बाबुल

शारदा सिन्हा ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में बाबुल गाना गाया था. ये गाना काफी भावुक कर देने वाला है और आज भी शादियों के दौरान बजता है. ये गाना मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे पर फिल्माया गया था.

बाबुल जो तुमने सिखाया
जो तुमसे पाया
साजन घर ले चली,
साजन घर ले चली,
साजन घर मैं चली

2. ‘काहे तोहसे सजना’

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा ने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया में ‘काहे तोहसे सजना’ गाना गाया था. फिल्म 1989 में आया था. सॉन्ग सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया है.

कहे तोसे सजना, कहे तोसे सजना
ये तोहरी सजनिया..
पग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयां मैं
पग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयां…

3.’तार-बिजली से पतले हमारे पिया’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शारदा सिन्हा ने ‘तार-बिजली से पतले हमारे पिया’ गाना गाया था.

तार बिजली से,
तार बिजली से पतले हमारे पिया
ऊ री सासु बता तूने ये क्या किया
तार बिजली से पतले हमारे पिया
सुख के हो गये है छुअरे पिया
सुख के हो गये है छुअरे पिया
बेचारे पिया सब हरे पिया… (इनपुट प्रभात खबर)

ये भी पढ़ें : पटना के गुलबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें