21.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Sharda Sinha: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती

Sharda Sinha: बिहार की फेमस लोक गायिका और पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. शनिवार सुबह उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है. एम्स सूत्रों की मानें, तो फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है. 

Sharda Sinha: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती Sharda Sinha 2
लोक गायिका शारदा सिन्हा.

Sharda Sinha: बिहार की फेमस लोक गायिका और पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. शनिवार सुबह उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है. एम्स सूत्रों की मानें, तो फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है. बता दें कि, हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. जिसके बाद से वो काफी चिंतित रहती थी. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उनको खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही थी.

उनकी यह दिक्कतें बढ़ती चली गई और तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.. जिसको लेकर उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक आज शनिवार सुबह उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई. हालांकि, अभी उनकी तबीयत की स्थिति को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

‘मैंने प्यार किया’ सहित कई फिल्मों में दे चुकी है आवाज

1 अक्टूबर 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ. उनकी शादी बेगूसराय जिले में हुई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैथिली लोक गायिका के रूप में की. उसके बाद उन्होंने हिंदी भोजपुरी और बज्जिका भाषा में भी लोकगीत गाए हैं. सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में भी उनके गाए गए गाने लोकप्रिय हुए और उसके बाद वह एक चर्चित हस्ती बन गई.

इनके बीमार होने की सूचना मिलने के बाद श्रोताओं में काफी दुख है. सभी ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे और छठ में एक बार फिर उनकी आवाज सुनाई दे.

2018 में पद्मभूषण से सम्मानित

बिहार और यहां से बाहर दुर्गा पूजा और अन्य विवाह समारोह या बड़े कार्यक्रम में शारदा सिन्हा के गाए हुए गीत काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें वर्ष 1991 में भारत सरकार ने पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें बिहार कोकिला और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. छठ पूजा पर गाए गए उनके गाने बिहार और उत्तर भारत के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
1.5kmh
40 %
Thu
26 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें