Bhagalpur News: एससी-एसटी वेलफेयर मिनिस्टर जनक राम शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे और उन्होंने टाउन हॉल में विकास मित्रों के साथ संवाद किया. इस एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी नियोजित 297 विकास मित्र उपस्थित रहे. मंत्री द्वारा वर्त्तमान में संचालित सभी विभागीय योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया. उनके द्वारा संवाद कार्यक्रम में विकास मित्रों को निदेशित किया गया कि उक्त संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आप सभी की अहम भूमिका है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सभी जिला मुख्यालयों में सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास खोलने के लिए कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बारे में अवगत कराया गया. विकास मित्रों को विकास की एक अहम कड़ी के रूप में चिह्नित करते हुए वर्तमान में चल रही आवास प्लस, 2024 योजना के सर्वेक्षण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के सभी पात्र लाभार्थियों को शामिल करने के लिए निदेशित किया गया.
मंत्री द्वारा विकास मित्रों से विशेष रूप से अनुरोध किया गया. आवास प्लस, 2024 योजना के सर्वेक्षण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का कोई भी योग्य लाभूक छूट नहीं पाये.
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारियों एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति के लिए विशेष रूप से तत्पर एवं संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.