USA: अमेरिका के स्टार तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच खुलासा किया है और बताया है कि वह कई चीजों में विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.
Virat Kohli Inspiration For Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार बनकर उबरे. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को परेशान किया. अमेरिका के तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आउट किया था. किंग कोहली को तो नेत्रवलकर ने गोल्डन डक पर ही पवेलियन भेज दिया था. लेकिन अब नेत्रवलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली उनकी प्रेरणा हैं.
भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका में बतौर इंजीनियर काम करते हैं और टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हैं. वह भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. मुंबई से आने वाले सौरभ ने फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं और वह सूर्यकुमार यादव के काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके साथ वह विराट कोहली को भी काफी अच्छे से जानते हैं.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: सुपर 8 की दौड़ दिलचस्प, USA भी लिस्ट में शामिल, इन 3 एसोसिएट देशों पर सबकी नजर
कोहली से लेते हैं प्ररेणा
नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली फिटनेस, जुनून और अच्छी लाइफस्टाइल के मामले में मेरी प्ररणा हैं. बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कई लोग अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ के कई क्रिकेटर उनसे प्रेरणा भी लेते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेत्रवलकर कर रहे हैं कमाल
इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी तेज़े गेंदबाज़ नेत्रवलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. टूर्नामेंट में अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था. लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके और फिर टीम के लिए सुपर ओवर फेंका, जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में नेत्रवलकर ने 2 विकेट झटके.
गौरतलब है कि सौरभ ने अब तक अमेरिका के लिए 48 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 47 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.27 की औसत से 73 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल की 30 पारियों में बॉलिंग करते हुए 20.03 की इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम किए. टी20 इंटरनेशनल में नेत्रवलकर की इकॉनमी सिर्फ 6.53 की रही है.