Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर सहित पांच राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उन्होंने दोपहर 1.10 बजे आखिरी सांस ली. वह 78 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निजी सचिव केएस राणा ने उनके निधन की पुष्टि की है. राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
पांच राज्यों के राज्यपाल, संसद के भी रह चुके हैं सदस्य
सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन विविध जिम्मेदारियों से भरा रहा. वे बिहार, ओडिशा (अतिरिक्त प्रभार), जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे.
Former J&K Governor Satyapal Malik passes away at Delhi's Ram Manohar Lohia Hospital after a prolonged illness, confirms his PS, KS Rana. pic.twitter.com/4fwS7Z5Qv6
— ANI (@ANI) August 5, 2025
- बिहार: 27वें राज्यपाल के रूप में सेवा दी.
- ओडिशा: 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018 तक अतिरिक्त प्रभार संभाला.
- जम्मू-कश्मीर: 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक राज्यपाल रहे, इस दौरान राज्य का विशेष दर्जा हटाया गया.
- गोवा: 3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तक 18वें राज्यपाल रहे.
- मेघालय: 18 अगस्त 2020 से 3 अक्टूबर 2022 तक राज्यपाल पद पर रहे.
राजनीति में उनका सफर संसदीय गलियारों से भी जुड़ा रहा. 1980 से 1989 तक वे राज्यसभा के सांसद रहे, जबकि 1989 से 1991 तक अलीगढ़ से लोकसभा सांसद रहे. वे कई बार अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में भी रहे.
इसे भी पढ़ें-
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विदाई यात्रा आज; रांची में ट्रैफिक अलर्ट, दुकानें बंद रखने की अपील
समाज सुधारक से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक; ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द
झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर
PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े