Satish Shah Last Moments: भारतीय फिल्मों और टीवी जगत के प्रिय चेहरे सतीश शाह का 25 अक्टूबर की दोपहर 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले इस कलाकार ने “साराभाई वर्सेस साराभाई” और “जाने भी दो यारो” जैसे शानदार प्रोजेक्ट देकर लोगों को खूब हंसाया. अब उनके अंतिम पलों से जुड़े भावनात्मक विवरण सामने आए हैं, जिन्हें पढ़कर फैंस का दिल भर आएगा.
घर पर अचानक गिरी तबीयत.
मुंबई के पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के अनुसार सुबह एक इमरजेंसी कॉल मिली थी. सूचना थी कि सतीश शाह अपने घर पर बेहोश मिले हैं. तुरंत अस्पताल की मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को उनके घर रवाना किया गया. वहां पहुंचने तक वह होश में नहीं थे.
रास्ते भर दी गई सीपीआर.
बयान में बताया गया कि एम्बुलेंस में ही उनके हार्ट और सांस चलाने के लिए सीपीआर शुरू कर दी गई थी. डॉक्टर कोशिश में जुटे रहे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया.
अस्पताल ने दी दुखद जानकारी.
पी.डी. हिंदुजा अस्पताल ने लिखा कि मशहूर अभिनेता सतीश शाह को बचाने के हर प्रयास के बावजूद हम असफल रहे. उनका जाना सिनेमा और टेलीविजन जगत के लिए बड़ी क्षति है.
बीमारी से चल रहा था संघर्ष.
“साराभाई वर्सेस साराभाई” के निर्माता जेडी मजेठिया के मुताबिक सतीश शाह बीते कई महीनों से अस्वस्थ थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें गंभीर संक्रमण हो गया था. लगातार स्वास्थ्य बिगड़ता गया और अंततः उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इसे भी पढ़ें-
अक्षय की फिल्म का दम टूटता दिखा, कमाई पहुंची 116 करोड़ पर
असरानी का आखिरी पोस्ट बना यादों का सहारा, अक्षय कुमार ने कहा– बड़ा नुकसान है

