Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Society Bihar – SHS) की ओर से बड़ी भर्ती निकाली गई है. इस अवसर के तहत लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. ऐसे उम्मीदवार जिनके पास लैब टेक्नीशियन से संबंधित योग्यता या अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है.
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 15 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है. निर्धारित समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रांची समेत 15 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
- Bihar SHS Lab Technician Recruitment 2025 लिंक को ढूंढकर उस पर क्लिक करें.
- अब “Apply Online” पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और फोटो अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
योग्यता और आयु सीमा
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास.
- लैब टेक्नीशियन कोर्स या अनुभव रखने वालों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
- आयु सीमा विभाग के नियमों के अनुसार होगी.
- आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
वेतनमान
- सीनियर लैब टेक्नीशियन: ₹24,000 प्रति माह मानदेय.
- लैब टेक्नीशियन: ₹15,000 प्रतिमाह वेतन.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और सभी नियम व शर्तें उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी