संतोष कुमार गंगवार होंगे झारखंड के नये राज्यपाल, कई राज्यों के बदले गए राज्यपाल

Published by
By HelloCities24
Share

List of New Governors : राष्ट्रपति भवन द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणाकी गयी है. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार गंगवार पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, वह अब झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे.

List of New Governors : कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति भवन द्वारा विज्ञप्ति इस संबंध में जारी किया गया है. झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है जबकि राधाकृष्णन के स्थान पर संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, वहीं गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

के. कैलाशनाथन होंगे पुडुचेरी के उपराज्यपाल

बयान में कहा गया है कि के. कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी.

हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का बनाया गया राज्यपाल

हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे और ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल और सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राज्य            राज्यपाल
1 राजस्थानहरिभाऊ बागड़े
2 तेलंगानाजिष्णु देव वर्मा
3 सिक्किमओम प्रकाश माथुर
4 झारखंडसंतोष गंगवार
5 महाराष्ट्रसी पी राधाकृष्णन
6 पंजाब गुलाब चंद कटारिया
7 असम- मणिपुर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
8 मेघालयसी एच विजयशंकर
9 छत्तीसगढ़   रमेन डेका
Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज