भागलपुर में वार्ड 51 में स्वच्छता सर्वेक्षण
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की पोल खुल गई है. हाल यह है कि निरीक्षण करने आई केंद्रीय टीम के वार्ड में पहुंचने से पहले निगम की टीम वहां पहुंच जा रही है और व्यवस्था को दुरुस्त करने की भरपूर कोशिश जारी है.
Bhagalpur News: इन दिनों बिहार के भागलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की केंद्रीय टीम घूम-घूम कर स्वच्छता अभियान का सच जान रही है. यानी, निरीक्षण कर रही है. लेकिन, गुरुवार को तब स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की पोल खुल गई, जब वार्ड में टीम के पहुंचने से पहले निगम की टीम पहुंच गई और उनकी ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की भरपूर कोशिश की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की टीम के वार्ड 51 में पहुंचने से पहले नगर निगम व एजेंसी की टीम करीब 32 डस्टबिन लेकर पहुंची. पार्षद से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की टीम सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने आ रही है. डस्टबिन घर-घर रख देते हैं. इस पर पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी ने आपत्ति जतायी.
उन्होंने कहा कि करीब 13 हजार घर हैं. 32 घरों के सामने डस्टबिन रखेंगे, तो बाकी घर वाले हमारे बारे में क्या सोचेंगे? ऐसा हरगिज नहीं करने देंगे. पार्षद प्रतिनिधि की आपत्ति पर टीम का कहना रहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की टीम के लौटते हटा लिया जायेगा. पार्षद प्रतिनिधि मान नहीं रहे थे, तो उन्हें शहर के विकास का हवाला दिया गया. उन्हें बताया गया कि अगर स्वच्छता सर्वेक्षण में भागलपुर शहर बेहतर स्थान लायेगा, तो इसका फायदा एक-एक वार्ड को मिलेगा. शहर का नाम रोशन होगा.
तब पार्षद प्रतिनिधि से सहमति जतायी और 32 घरों के सामने डस्टबिन रखा गया. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) की टीम पहुंची और निरीक्षण किया. लेकिन, उन्होंने यह भांप लिया कि चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव और डस्टबिन अभी रखा गया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण(Sanitation Survey) के लिए आयी टीम ने गुरुवार को करीब 7 घंटे में 12 वार्डों का निरीक्षण लिया. इस दौरान नगर निगम की खाली पड़े भू-भाग, नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन, उठाव, जलनिकासी आदि को देख लिया है. यही नहीं, गली-मोहल्लों और वार्डों की जाम नालियों व मुख्य नालों की उड़ाही की भी व्यवस्था को जान लिया है.