Saif Ali Khan Insurance claims: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 36 लाख रुपये का बीमा क्लेम किया है. वहीं, बीमा कंपनी ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद 25 लाख रुपये की कैशलेस पूर्व-अनुमोदन राशि स्वीकृत की है.
Saif Ali Khan Insurance claims: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है.अब एक्टर धीरे-धीर ठीक हो रहे हैं. एक्टर को उनके घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से कई बार वार किया था और वह बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मामले में अब एक नयी जानकारी सामने आ रही है. बीमा कंपनी ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद 25 लाख रुपये की कैशलेस पूर्व-अनुमोदन राशि स्वीकृत की. यानी, 25 लाख का इनिशियल अमाउंट अप्रूव किया है.लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम यानी, 36 लाख रुपये का बीमा क्लेम किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये की राशि इंश्योरेंस कंपनी ने इनिशियल अमाउंट के रूप में स्वीकृत कर दी है.
यह 25 लाख रुपये की रकम सैफ के कैशलेस उपचार के लिए मंजूर की गई है. हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि 25 लाख रुपये केवल प्रारंभिक राशि है, और अंतिम बिल प्राप्त होने के बाद बाकी की राशि पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार दी जाएगी.
सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, जानें लेटेस्ट अपडेट
एक्टर सैफ अली खान के पास निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है और इस बीमा कंपनी ने भी इस क्लेम की पुष्टि की है. कंपनी ने बयान में कहा, “सैफ अली खान हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट भेजी गई थी और हमने इलाज के लिए शुरुआती राशि की मंजूरी दे दी है. जब इलाज पूरा हो जाएगा और अंतिम बिल हमें मिलेगा, तब पॉलिसी के नियमों के अनुसार बाकी का सेटलमेंट किया जाएगा.”