Home वर्ल्ड Russian Plane Missing: टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

Russian Plane Missing: टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

0
Russian Plane Missing: टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान
टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता

Russian Plane Missing: रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक पुराना सोवियत युग का विमान राडार से गायब हो गया और बाद में उसका जलता हुआ मलबा चीन सीमा के पास मिला. हादसे में पांच बच्चों समेत सभी 49 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान को एंगारा एयरलाइंस संचालित कर रही थी और यह करीब 50 साल पुराना था. हादसा लैंडिंग के दौरान विजिबिलिटी खराब होने और पायलट की चूक के कारण हुआ, ऐसा प्रारंभिक जांच में सामने आया है.

दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश में टूटा संपर्क

इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा

टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की पहली कोशिश विफल होने के बाद पायलट ने दोबारा उतरने की कोशिश की. इसी दौरान विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया. विमान न तो एयरपोर्ट के पास के चेकपॉइंट तक पहुंच पाया, न ही उससे कोई अंतिम सिग्नल मिल सका. कुछ देर बाद उसका मलबा जले हुए हालत में जमीन पर मिला.

सभी 49 यात्रियों की मौत की पुष्टि

TASS और Interfax न्यूज एजेंसियों के अनुसार, विमान में सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चालक दल के छह सदस्य और पांच बच्चे भी शामिल थे. किसी के भी जीवित बचने की संभावना नहीं बची. अधिकारियों ने राहत और बचाव दल को तत्काल भेजा, लेकिन मौके पर पहुंचने तक सब कुछ खत्म हो चुका था.

पुराने विमानों पर फिर खड़ा हुआ सवाल

यह विमान एएन-24 मॉडल था, जिसे पहली बार 1970 के दशक में बनाया गया था. रूस के सुदूर इलाकों में आज भी कई दशकों पुराने विमान उपयोग में हैं. इस हादसे ने एक बार फिर इन विमानों की सुरक्षा और संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी 2024 में एक हेलीकॉप्टर इसी क्षेत्र में लापता हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

Exit mobile version