Union Minister Ashwini Vaishnaw
Uttarakhand Ropeway Project: केदारनाथ यात्रा की प्लानिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है. उन्हें अब पहले जैसी परेशानी नहीं होगी. केदारनाथ की यात्रा आसान होगा. 21 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 36 मिनट में पूरी की जा सकती है. केंद्र की नरेंद्र मोद सरकार ने 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना(Ropeway Project) के विकास को अपनी मंजूरी दे दी है.
Uttarakhand Ropeway Project: केदारनाथ यात्रा की प्लानिंग करने वालों के लिए राहत की खबर है. उन्हें अब पहले जैसी परेशानी नहीं होगी. केदारनाथ की यात्रा आसान होगा. 21 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 36 मिनट में पूरी की जा सकती है. यह रोपवे बनने से मुमकिन होगा. रोपवे परियोजना(Ropeway Project) के विकास की मंजूरी मिल गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना(Ropeway Project) के विकास को मंजूरी दी गई. इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम – पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना(Ropeway Project) के विकास को मंजूरी दे दी गई है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे की सुविधा मिलेगी. इसका जब निर्माण हो जायेगा, तो सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट रह जाएगी.
सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी करीब 21 किलोमीटर है और इसको पूरा करने में वर्तमान में श्रद्धालुओं को 8 से 9 घंटे लगते हैं. इसमें 5 किलोमीट की दूरी सड़क मार्ग द्वारा यात्रा की जाती है. वहीं, गौरीकुंड से 16 किमी ट्रैकिंग मार्ग पर चलना होता है.