Ritlal Yadav: बिहार की राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर शुक्रवार को छापेमारी की है. पुलिस ने शिकंजा कसा है. उनके दानापुर स्थित घर पर पटना पुलिस ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है की पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रीतलाल यादव के ठिकाने पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई कई मामलों के आरोपी होने की वजह से बतायी जा रही है.
वर्ष 2016 में पहली बार रीतलाल यादव ने एमएलसी का चुनाव जीता था. उसके बाद वे वर्ष 2020 के विधासभा चुनाव में राजद के टिकट पर दानापुर से चुनाव मैदान में उतरे. भाजपा की आशा सिन्हा को हराकर रीतलाल यादव ने पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया. हालांकि कई मामलों में आरोपी रहे रीतलाल के खिलाफ अक्सर ही विभिन्न अपराधिक मामलों में उनका नाम आता है.
बताया जाता है कि वर्ष 2003 में दानापुर में भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या में भी रीतलाल यादव का नाम आया था. बाद में सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी आशा सिन्हा चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा से विधायक बनी. वहीं 2010 से ही रीतलाल यादव विधायक बनने का सपना संजोए राजनीती में हाथ आजमाते रहे. यानी, रीतलाल यादव का नाम कई अपराधिक मामलों में रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें : भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक, प्रिंस ने क्यों लगाया वीजा बैन?