Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के भीतर भी नाराजगी के सुर तेज होने लगे हैं. पार्टी की तेजतर्रार महिला नेता रितु जायसवाल ने टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास निकाली है. परिहार सीट से उम्मीद लगाए बैठीं रितु को जब बेलसंड से टिकट दिए जाने की चर्चा पता चली, तो उन्होंने फेसबुक पर खुला संदेश लिखकर पार्टी नेतृत्व पर नाराजगी जताई और राजद नेता पर गद्दारी तक का आरोप लगा दिया.
‘परिहार की जनता से मेरा रिश्ता आत्मीय, न छोड़ूंगी यह मिट्टी’
इसे भी पढ़ें-टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में बगावत, नेताओं का फूटा गुस्सा—प्रभारी पर ‘गद्दारी’ का आरोप
राजद की रितु जायसवाल ने स्पष्ट किया कि वे किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने लिखा—“परिहार को छोड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं.#BiharElection2025 #RJD #RituJaiswal #SmitaPurve #RamchandraPurve #PariharSeat #BiharPolitics #LaluYadav #RashtriyaJanataDal pic.twitter.com/LFQQW7Xpk1
— HelloCities24 (@Hc24News) October 19, 2025
रितु जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट की शुरुआत “परिहार की जनता के नाम संदेश” से की. उन्होंने लिखा कि जैसे ही लोगों को यह खबर मिली कि उन्हें परिहार से टिकट न देकर बेलसंड भेजा जा सकता है, हजारों कॉल और संदेश आने लगे. सबका एक ही आग्रह था—“मैडम, परिहार को मत छोड़िए.” उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की मिट्टी, लोगों के सुख-दुख और संघर्ष से उनका जुड़ाव पांच सालों की मेहनत और विश्वास पर टिका है.
‘गद्दारी का इनाम मिला, टिकट उन्हीं के घर में गया’
पोस्ट में रितु ने यह भी लिखा कि परिहार की बदहाली के लिए सिर्फ वर्तमान बीजेपी विधायक गायत्री देवी नहीं, बल्कि पूर्व राजद विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे भी समान रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में डॉ. पूर्वे ने पार्टी के साथ गद्दारी की थी, जिसके कारण उन्हें मामूली अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. अब जब पार्टी ने पूर्वे की बहू, डॉ. स्मिता पूर्वे, को परिहार से टिकट दे दिया है, तो यह उनकी गद्दारी का पुरस्कार जैसा लग रहा है.
इसे भी पढ़ें-अश्विनी चौबे के बेटे दूसरों की गोटी काटने चले थे, अपनी चाल बिगाड़ बैठे, भाजपा के आगे झुके — किसने बदला खेल?
‘स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगी चुनाव’
रितु जायसवाल ने स्पष्ट किया कि वे किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने लिखा—“परिहार को छोड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं. अगर पार्टी अपना फैसला नहीं बदलती, तो मैं परिहार से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरूंगी.” उन्होंने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं, लेकिन यह उनके मन की आवाज और परिहार की जनता की भावना का सम्मान है.
राजद ने स्मिता पूर्वे पर जताया भरोसा
गौरतलब है कि सीतामढ़ी जिले की परिहार विधानसभा सीट से राजद ने इस बार पूर्व मंत्री डॉ. रामचंद्र पूर्वे की बहू, डॉ. स्मिता पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रितु जायसवाल कई वर्षों से इसी क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिये जनता से जुड़ी रही हैं. अब टिकट न मिलने से उनकी नाराजगी ने राजद की अंदरूनी राजनीति को फिर चर्चा में ला दिया है.
इसे भी पढ़ें-इंजीनियर शैलेंद्र ने भरा नामांकन, पांच साल में विरासती संपत्ति बढ़ी 3.55 करोड़ रुपये